
हिंदी सिनेमा और टीवी इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर सतीश शाह का 74 वर्ष की उम्र में निधन
मुंबई। बॉलीवुड और टीवी जगत से एक दुखद खबर सामने आई है। मशहूर अभिनेता सतीश शाह का 74 साल की उम्र में निधन हो गया है। ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ में इंद्रवदन साराभाई का किरदार निभाकर उन्होंने हर घर में अपनी एक अलग पहचान बनाई थी। उनके निधन की खबर से बॉलीवुड, टीवी इंडस्ट्री और कॉमेडी जगत में शोक की लहर है।
खेलों से एक्टिंग तक का सफर
25 जून 1951 को मुंबई के एक गुजराती परिवार में जन्मे सतीश शाह बचपन से ही स्पोर्ट्स लवर थे। उन्हें क्रिकेट और बेसबॉल का गहरा शौक था, और दोनों ही खेलों में वे निपुण थे।
स्कूल के दिनों में वे लॉन्ग जंप और हाई जंप चैंपियन भी रहे।
एक्टिंग की दुनिया में उनका आना किसी योजना का हिस्सा नहीं बल्कि एक संयोग था। स्कूल के वार्षिक समारोह में जब हिंदी नाटक के लिए कलाकार नहीं मिले तो उनके टीचर ने उन्हें मंच पर उतारा। शुरुआत में वे घबराए हुए थे, लेकिन शिक्षकों के प्रोत्साहन ने उन्हें आत्मविश्वास दिया। वहीं से उनकी एक्टिंग जर्नी की शुरुआत हुई।
याद रहेंगे सतीश शाह
सतीश शाह ने अपने करियर में कई यादगार भूमिकाएं निभाईं।
‘ये जो है जिंदगी’, ‘सरफरोश’, ‘मैंने प्यार किया’, ‘हम आपके हैं कौन’, ‘ओंकारा’, ‘कभी हां कभी ना’ और ‘कल हो ना हो’ जैसी फिल्मों और धारावाहिकों में उन्होंने अपनी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग से दर्शकों को खूब हंसाया।
लेकिन ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ में निभाया गया इंद्रवदन साराभाई का किरदार उन्हें अमर कर गया। उनके हास्य और संवाद अदायगी ने दर्शकों के दिलों में एक स्थायी जगह बना ली है।
सतीश शाह भले ही अब हमारे बीच नहीं रहे, लेकिन उनका अभिनय, हंसी और ऊर्जा हमेशा भारतीय सिनेमा के इतिहास में जीवित रहेंगे।
#SatishShah #RIPSatishShah #BollywoodNews #HindiCinema #TVIndustry #SarabhaiVsSarabhai #IndravadanSarabhai #EntertainmentNews #BollywoodActor #ComedyLegend #IndianTelevision #SatishShahDeath #FilmIndustry #Tribute

