देश

कलाकारों की हुई बल्ले-बल्ले! कॉपीराइट रॉयल्टी में कमाए ₹730 करोड़, जावेद अख़्तर ने सरकार को कहा ‘शुक्रिया’

नई दिल्ली: मशहूर गीतकार और पद्म भूषण से सम्मानित जावेद अख़्तर ने हाल ही में नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलाकारों के लिए बड़ी खुशखबरी दी। उन्होंने बताया कि कॉपीराइट कानून के सख़्त क्रियान्वयन (Strict implementation) की बदौलत पिछले साल कलाकारों ने रॉयल्टी के रूप में लगभग 730 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड कमाई की है।

जावेद अख़्तर ने इस शानदार उपलब्धि के लिए भारत सरकार को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि कॉपीराइट कानून को कड़ाई से लागू करने में सरकार की मदद से ही संगीतकारों और लेखकों को उनका उचित हक़ (due royalties) मिल पाया है।


रॉयल्टी में रिकॉर्ड उछाल

गीतकार ने इस बात पर ज़ोर दिया कि कॉपीराइट कानून में किए गए बदलावों और उसके सही क्रियान्वयन से कलाकारों के जीवन में बड़ा बदलाव आया है। ₹730 करोड़ की यह राशि दर्शाती है कि अब कलाकारों को उनके रचनात्मक कार्यों का सही मुआवज़ा मिल रहा है।

कॉपीराइट का दायरा बढ़ाने पर बातचीत

जावेद अख़्तर ने आगे कहा कि सरकार के साथ कॉपीराइट के दायरे (scope of copyright) को और बढ़ाने के लिए बातचीत चल रही है। उन्होंने इस विषय पर सरकार के अब तक के सहयोगी और मददगार रुख के लिए आभार व्यक्त किया।

कलाकारों को उनका हक़ दिलाने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है, और उम्मीद है कि कॉपीराइट के क्षेत्र में आगे भी सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}