धनबाद/मैथन डैम: धनबाद जिले के मैथन डैम स्थित गोगना छठ घाट पर आज होने वाला एडवेंचर बोटिंग का उद्घाटन कार्यक्रम ग्रामीणों के तीव्र विरोध को देखते हुए स्थगित कर दिया गया है। यह निर्णय सोमवार देर रात डीवीसी (DVC) अधिकारियों की बैठक के बाद लिया गया। कार्यक्रम की अगली तिथि अभी तक तय नहीं हुई है।
ग्राम सभा में नहीं बनी सहमति, विरोध का फैसला
इस एडवेंचर बोटिंग परियोजना को लेकर गोगना ग्राम के ग्रामीणों ने सोमवार को एक ग्राम सभा आयोजित की थी। ग्रामीणों ने बताया कि इस सभा में एक स्वर में डैम में लगाए जा रहे एडवेंचर बोटिंग का विरोध करने का फैसला लिया गया। ग्रामीणों और डीवीसी के बीच इस मुद्दे पर सहमति नहीं बन पाई, जिसके बाद ग्रामीणों ने उद्घाटन का बहिष्कार करने का निर्णय लिया।
पारंपरिक हथियारों के साथ प्रदर्शन, चेयरमैन का पुतला दहन
ग्रामीणों ने घोषणा की थी कि एडवेंचर बोटिंग के उद्घाटन के मौके पर पूरे गांव के ग्रामीण जुलूस की शक्ल में डीवीसी के गोगना स्थित छठ घाट पहुंचेंगे। वे उद्घाटन कार्यक्रम का पुरजोर तरीके से बहिष्कार करेंगे और पारंपरिक हथियारों के साथ प्रदर्शन करेंगे। विरोध के प्रतीक के तौर पर डीवीसी के अध्यक्ष (चेयरमैन) का पुतला भी दहन किया ।
उद्घाटन की तैयारियां थीं पूरी, फिर भी स्थगन
डीवीसी के चेयरमैन कैंप में उद्घाटन समारोह के लिए पंडाल सहित सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई थीं। इसके बावजूद, ग्रामीणों के उग्र होते आंदोलन को देखते हुए, अंतिम समय में उद्घाटन समारोह को स्थगित करना ही उचित समझा गया। यह कदम क्षेत्र में किसी भी प्रकार के तनाव या अप्रिय घटना को टालने के उद्देश्य से उठाया गया।



