बिज़नेस

NMDC और IIT कानपुर ने किया समझौता, साइबर सुरक्षा और AI को मिलेगा बढ़ावा

भारत के सबसे बड़े लौह अयस्क उत्पादक एनएमडीसी (NMDC) ने अपने परिचालन को डिजिटल रूप से मजबूत करने के लिए एक ऐतिहासिक कदम उठाया है। कंपनी ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसका मुख्य फोकस साइबर सुरक्षा (Cybersecurity) और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) व मशीन लर्निंग (ML) जैसी अत्याधुनिक डिजिटल तकनीकों को माइनिंग सेक्टर (Mining Sector) में एकीकृत करना है।

रणनीतिक साझेदारी और नेतृत्व

यह उद्योग-अकादमी सहयोग NMDC को एक डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन (Digital Transformation) की ओर ले जाएगा। NMDC की ओर से कार्यकारी निदेशक (डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन), श्री सत्येंद्र राय और IIT कानपुर की ओर से प्रोफेसर अशोक डे, डीन, रिसर्च एंड डेवलपमेंट ने समझौते पर हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर IIT कानपुर के निदेशक, प्रोफेसर मनिंद्र अग्रवाल भी मौजूद रहे।

साझेदारी के मुख्य क्षेत्र

इस साझेदारी के माध्यम से, एनएमडीसी और आईआईटी कानपुर कई प्रमुख क्षेत्रों में मिलकर काम करेंगे:

  • साइबर सुरक्षा जोखिम मूल्यांकन (Cybersecurity Risk Assessments)
  • नीति, शासन और अनुपालन सहायता (Policy, Governance and Compliance Support)
  • आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और मशीन लर्निंग (ML) का एकीकरण और उन्नति
  • सुरक्षा संचालन और घटना प्रतिक्रिया (Security Operations and Incident Response)
  • क्षमता निर्माण और ज्ञान साझाकरण (Capacity Building and Knowledge Sharing)
  • संयुक्त अनुसंधान और नवाचार (Joint Research and Innovation)

इसके अतिरिक्त, दोनों संस्थान संयुक्त रूप से प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करेंगे, अनुसंधान गतिविधियाँ करेंगे, पायलट परियोजनाएँ चलाएंगे और प्रूफ-ऑफ-कॉन्सेप्ट (Proof-of-Concept) समाधानों का सह-विकास करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}