देश

पीएम मोदी 15 सितंबर को आएंगे जमशेदपुर, झारखंड को देंगे तीन वंदे भारत ट्रेनों की सौगात

जमशेदपुर, 6 सितंबर 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Narendra Modi) 15 सितंबर को जमशेदपुर के दौरे पर आने वाले हैं, जहां वे झारखंड को तीन नई वंदे भारत ट्रेनों की सौगात देंगे। इस अवसर पर पीएम मोदी टाटानगर रेलवे स्टेशन से तीन वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत करेंगे।

 

इन तीन नई वंदे भारत ट्रेनों (VANDE BHARAT TRAINS)में टाटा-पटना, टाटा-बरहमपुर (ओडिशा) और देवघर-बनारस वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल हैं। प्रधानमंत्री मोदी इन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे, जिससे झारखंड और आस-पास के राज्यों के यात्री सुविधाओं में सुधार होगा।

टाटानगर रेलवे स्टेशन पर इस आयोजन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। पीएम मोदी (PM MODI)के दौरे के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं और रेलवे स्टेशन पर विशेष सजावट की जा रही है। वंदे भारत एक्सप्रेस के शुरू होने से इन रूट्स पर यात्रा का समय कम होगा और यात्रियों को अत्याधुनिक सुविधाओं का अनुभव मिलेगा।

झारखंड के लोग पीएम मोदी(PM MODI) के इस दौरे को लेकर बेहद उत्साहित हैं और यह उम्मीद की जा रही है कि इस नई सुविधा से राज्य के विकास में और तेजी आएगी।

PM Modi will come to Jamshedpur on September 15, will gift three Vande Bharat trains to Jharkhand

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}