रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के चेयरमैन और देश के प्रमुख उद्योगपति, श्री मुकेश अंबानी ने रविवार सुबह श्री बदरीनाथ और श्री केदारनाथ धाम की यात्रा की और विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की। इस धार्मिक यात्रा के दौरान उन्होंने भगवान बद्रीविशाल और बाबा केदार के दर्शन कर आशीर्वाद लिया।
RIL chairman Sh Mukesh Ambani prayed at Shri Badrinath and Shri Kedarnath dhaam on Sunday morning 🙏 pic.twitter.com/DnRYBvL1fV
— Reliance Industries Limited (@RIL_Updates) October 20, 2024
मुकेश अंबानी ने अपनी यात्रा के दौरान श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (BKTC) को 5 करोड़ रुपये की धनराशि दान की। यह राशि चेक के माध्यम से BKTC के अध्यक्ष, श्री अजेंद्र अजय को सौंपी गई।
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (@RIL_Updates) के प्रमुख व देश के प्रसिद्ध उद्योगपति श्री मुकेश अंबानी ने आज श्री #बदरीनाथ व श्री #केदारनाथ धाम की यात्रा की और पूजा-अर्चना की। उन्होंने श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति (BKTC) को पांच करोड़ रूपए की धनराशी दान की। उन्होंने चेक के… pic.twitter.com/ClXUS2gWo6
— Shri Badarinath -Kedarnath Temple Committee #BKTC (@BKTC_UK) October 20, 2024
यह दान मंदिर समिति द्वारा धाम के विकास और श्रद्धालुओं के लिए सुविधाओं को बढ़ाने के उद्देश्य से उपयोग किया जाएगा। श्री अंबानी की इस यात्रा को धार्मिक और सामाजिक योगदान की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखा जा रहा है।
बदरीनाथ और केदारनाथ धाम देश के प्रमुख तीर्थ स्थलों में से एक हैं, जहां हर साल लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं। मुकेश अंबानी के इस धार्मिक कार्य से उनके धार्मिक आस्था और सामाजिक जिम्मेदारियों को निभाने की प्रतिबद्धता भी झलकती है।
Mukesh Ambani worshiped at Shri Badrinath and Shri Kedarnath Dham, donated Rs 5 crore