राज्य

सिंदरी विधानसभा के सामान्य प्रेक्षक ने इंटरस्टेट चेक नाका , विभिन्न बूथ एवं स्ट्रांगरूम का किया निरीक्षण

धनबाद : सामान्य प्रेक्षक 38-सिन्दरी विधानसभा द्वारा बलियापुर प्रखण्ड अंतर्गत इंटरस्टेट चेकनाका , क्रिटिकल बूथ का निरीक्षण किया गया। इस क्रम में प्रेक्षक सर्वप्रथम कालीपुर घाट चेकनाका पहुँचे। प्रेक्षक महोदय द्वारा उपस्थित दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को सख्ती से चेकिंग करने का निदेश दिया गया।

कालीपुर अवस्थित मतदान केन्द्र उ० म० विद्यालय कालीपुर का निरीक्षण कर मतदान केन्द्र में उपलब्ध बुनियादी सुविधाएँ बिजली, पानी, शौचालय रैम्प इत्यादि की जानकारी ली। उपस्थित बी०एल०ओ० से मतदाताओं की संख्या, दिव्यांग मतदाताओं की संख्या, 85+ मतदाताओं की संख्या, VIS वितरण के बारे में पूछा गया। तत्पश्चात् क्रिटिकल बूथ सं0 310, 311, 312 का निरीक्षण किया गया।

बी०एल०ओ० को मतदाताओं को घर-घर जाकर मतदाता सूचना पर्ची वितरण करने, मतदान की तिथि एवं दिवस से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। भ्रमण के क्रम में करमाटांड़ उ० वि० अवस्थित इंटरमीडिएट स्ट्रांग रूम एवं विमेंस मैनेजड पोलिंग स्टेशन का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान महिला मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान कराने एवं उन्हे आवश्यक सभी सुविधाएँ सुनिश्चित कराने संबंधित विशेष निदेश दिया गया।

इसके पश्चात सामान्य प्रेक्षक द्वारा 38- सिंदरी के प्रत्याशियों के साथ बैठकर भारत निर्वाचन आयोग के नियम एवं दिशा निर्देश से अवगत कराया गया। इसके पश्चात सामान्य प्रेक्षक द्वारा बाजार समिति स्थित स्ट्रांग रूम का विजिट कर सीसीटीवी मॉनिटर पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही सुरक्षा में तनात जवान को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

भ्रमण के दौरान अपर समाहर्ता विनोद कुमार, राज्य कर पदाधिकारी पंकज कुमार वर्मा, पंचायत सचिव, प्रभारी BPRO, निर्वाचन प्रभारी उपस्थित थे।

General Observer of Sindri Assembly inspected the interstate check point, various booths and strongroom.
Community-verified icon

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}