![Chihati Dham Shri Ram Mahayagya will be historic. MP Dhulu Mahato.](https://newsboat.in/wp-content/uploads/2025/01/chitahi-dham-780x470.jpg)
यज्ञ के दौरान श्रीश्री रविशंकर, कुमार विश्वास,पवन सिंह सहित कई कलाकार होंगे सामिल।
धनबाद सांसद ढुलू महतो ने मैथन स्थित डीवीसी के श्रम कल्याण केंद्र में गुरुवार संध्या 4:00 बजे स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी 4 फरवरी से 12 फरवरी के बीच चिहाटी धाम स्थित श्री रामराज मंदिर प्रांगण में होने वाले श्री राम महायज्ञ अपने आप में ऐतिहासिक यज्ञ होगा।
यज्ञ के पहले दिन 4 फरवरी को दामोदर बीच से चिहाटी धाम तक भव्य कलश यात्रा शोभायात्रा झांकी निकाली जाएगी, 5 फरवरी को विराट बांग्ला जात्रा निकाला जाएगा, 6 फरवरी को अध्यात्म गुरु श्री श्री रविशंकर जी की अध्यात्मिक संदेश सुनने को मिलेगा, 6 फरवरी को स्वाती मिश्रा के मुखारविंद से भक्ति भजन का आयोजन किया जाएगा, 7 फरवरी को साध्वी सरस्वती के अमृत वचनों से प्रवचन होगी, 8 फरवरी को विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा जिसमें कुमार विश्वास लोगों को अपने कविताओं से मंत्र मुग्ध करेंगे, 9 फरवरी को भोजपुरी गायक पवन सिंह अपने भक्ति भजनों से लोगों को साराबोर करेंगे, तो 10 एवं 11 फरवरी को विभिन्न तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा और 12 फरवरी को आकर्षक विद्युत साज की प्रस्तुति होगी
इस दौरान सांसद ने मैथन वासियों को चिहाटी धाम में होने वाले इस महायज्ञ में सामिल होने के लिए अनुरोध किया ।
Chihati Dham Shri Ram Mahayagya will be historic. MP Dhulu Mahato.