![Big action by Bihar Police: 1798.9 liters of illegal liquor seized, two smugglers arrested](https://newsboat.in/wp-content/uploads/2025/01/DALL·E-2025-01-30-00.30.51-A-realistic-image-depicting-a-police-raid-on-an-illegal-liquor-smuggling-operation-in-Bihar-India.-The-scene-shows-Bihar-Police-officers-in-uniform-s-780x470.webp)
पटना। बिहार पुलिस ने अवैध शराब तस्करों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पटना जिले के बिहटा थाना क्षेत्र में पुलिस ने 1798.9 लीटर अवैध विदेशी शराब के साथ एक ट्रक और दो मोबाइल जब्त किए हैं। इस दौरान पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार भी किया।
अवैध शराब तस्कर के विरुद्ध #BiharPolice ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पटना जिले के बिहटा थानान्तर्गत 1798.9 लीटर अवैध विदेशी शराब, 01 ट्रक व 02 मोबाइल के साथ 02 तस्करों को किया गिरफ्तार(1/3)
.
.#HainTaiyaarHum #Bihar #biharprohibition pic.twitter.com/geeySJqB54— Bihar Police (@bihar_police) January 29, 2025
गिरफ्तारी के दौरान एक तस्कर घायल
पुलिस के अनुसार, जब्त शराब का परिवहन किया जा रहा था, तभी पुलिस ने तस्करों को दबोच लिया। इसी दौरान एक आरोपी ने भागने की कोशिश की और कूदने के प्रयास में घायल हो गया। पुलिस टीम ने तत्काल उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
अधिकारी का बयान
इस कार्रवाई के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, दानापुर-02, पटना, श्री पंकज कुमार मिश्रा ने कहा कि बिहार में शराबबंदी कानून का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है। पुलिस लगातार अवैध शराब तस्करों के खिलाफ अभियान चला रही है। इस मामले में आगे की जांच जारी है और अन्य संभावित आरोपियों की तलाश की जा रही है।