![Gangaram Yadav, who had been missing for 27 years, has now become Baba Raj Kumar Aghori and was found at the Kumbh Mela](https://newsboat.in/wp-content/uploads/2025/01/ganga-ram-780x470.jpg)
प्रयागराज : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में संगम के तट पर महाकुंभ का मेला लगा हुआ है. इस दौरान लाखों सनातनी स्नान करने के लिए देश-विदेश से पहुंच रहे हैं. इस बीत एक एसी घटना घटी, जो सबको हैरान कर रही है. जब एक महिला एक अघोरी बाबा को अपना पति कहती है. वह कहती है कि ये मेरे पति गंगाराम यादव हैं. महिला अपने पूरे परिवार के साथ अघोरी साधु को ले जाने के लिए पहुंची है. अब इस घटना से यह कहावत चरितार्थ हो रही है. जैसा कि कहा जाता है कि कुंभ का बिछड़ा कुंभ में मिलता है. हालांकि, ये बाबा कुंभ में तो नहीं बिछड़े हैं, लेकिन परिवार को मिले कुंभ में हैं दरअसल, एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में महिला कह रही है कि वह राजकुमार अघोरी बाबा नहीं हैं, उनका नाम गंगाराम यादव हैं. वह 27 साल पहले घर छोड़कर चले गए थे. घर में देवर की शादी थी वह घर से बाहर निकले, लेकिन लौट कर वापस नहीं आए. वीडियो में पूरा परिवार कहता है कि हम अघोरी बाबा को लेकर घर जाएंगे.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि परिवार पूरी पहचान बता रहा है. महिला कहती है कि मेरे पति के सिर पर कट लगा है. हाथ टूटा हुआ है. वह चार भाई हैं. हमारे दो बच्चे हैं. यह परिवार कहता है कि हम झारखंड के धनबाद भूली से आए हुए हैं. हमने इनको बहुत खोजने की कोशिश की, लेकिन इनका कुछ पता नहीं चल रहा था. कुछ लोगों ने कहा कि इनकी मौत हो गई होगी.
Gangaram Yadav, who had been missing for 27 years, has now become Baba Raj Kumar Aghori and was found at the Kumbh Mela