
रांची: 19 वर्षीय आशीष कुमार (नाम बदला हुआ) की रीढ़ की हड्डी (स्पाइनल कॉर्ड) में करीब 2 साल से मौजूद एक विशाल कैंसरस ट्यूमर को सफलतापूर्वक निकाल दिया गया है। यह ट्यूमर करीब 1 किलो वजन का था और इसकी वजह से आशीष के पैरों की ताकत चली गई थी और उसे पेट में असहनीय दर्द का सामना करना पड़ रहा था। पिछले 6 महीनों से वह बिस्तर पर ही था और कई अस्पतालों के चक्कर काटने के बाद उसे RIMS (राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज) के न्यूरोसर्जरी विभाग में इलाज के लिए लाया गया।
शख्स की रीढ़ पर था 1 किलो का कैंसरस ट्यूमर, 5 घंटे चली सर्जरी ,
19 वर्षीय युवक आशीष कुमार के रीड /स्पाइनल कॉर्ड में करीब 2 साल से ट्यूमर था जिसकी वजह से उसके पैरों की ताकत चली गई थी और पेट में असहनीय दर्द था
वह पिछले 6 महीने से बेड पर था कई हॉस्पिटल में भटकने के बाद यह रिम्स… pic.twitter.com/uFTxE99u9Q
— Dr Vikaas (@drvikas1111) March 11, 2025
RIMS,RANCHI के न्यूरोसर्जरी विभाग के प्रमुख डॉ. आनंद प्रकाश और सर्जिकल ऑन्कोलॉजी विभाग के डॉक्टरों की टीम ने मिलकर आशीष का सफल ऑपरेशन किया। यह ऑपरेशन करीब 5 घंटे तक चला और इसे बेहद चुनौतीपूर्ण बताया गया, क्योंकि ट्यूमर स्पाइनल कॉर्ड से निकलकर पेट और पीठ के कई हिस्सों में फैल चुका था।
1 kg cancerous tumor was successfully removed from the spine of a 19-year-old youth, surgery
lasted for 5 hours