
पुरी (ओडिशा)। देश के मशहूर रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता गोवर्धन असरानी को अपनी अनोखी कला के जरिये श्रद्धांजलि दी। उन्होंने पुरी बीच पर असरानी की याद में एक रेत मूर्ति तैयार की, जिसमें अभिनेता की प्रसिद्ध मुस्कान और कॉमिक अंदाज को बारीकी से उकेरा गया है।
सुदर्शन पटनायक की यह कलाकृति देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग बीच पर पहुंचे। पटनायक ने कहा कि असरानी ने अपने अभिनय से भारतीय सिनेमा को नई ऊंचाइयां दीं और उनकी यादें सदैव जीवित रहेंगी।
#Asrani #SudarshanPattnaik #PuriBeach #SandArt #BollywoodTribute #OdishaNews #CinemaLegacy