गगनयान मिशन (Gaganyaan Mission) एक भारतीय अंतरिक्ष यान मिशन है जिसका उद्देश्य मानव अंतरिक्ष यात्रा को संभालना है। यह मिशन भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) द्वारा संचालित हो रहा है। गगनयान मिशन का मुख्य उद्देश्य भारतीय अंतरिक्ष यान में मानव यात्रा कराना और वैज्ञानिक अनुसंधान को बढ़ावा देना है।
गगनयान मिशन में मानव सुरक्षा प्रमुख है। इसे सुनिश्चित करने के लिए, इंजीनियरिंग प्रणालियों और मानव केंद्रित प्रणालियों सहित विभिन्न नई प्रौद्योगिकियों को विकसित और कार्यान्वित किया जा रहा है।
इस मिशन के तहत तीन अंतरिक्ष यात्रियों को 400 किलोमीटर की कक्षा में भेजा जाएगा जिसके तीन दिन बाद उन्हें वापस धरती पर सुरक्षित आना होगा। भारत की अंतरिक्ष एजेंसी इसरो इस मिशन की तैयारी के लिए लगातार परीक्षण कर रही है.
Gaganyaan मिशन के चारों एस्ट्रोनॉट्स चुने जा चुके हैं. ये हैं भारतीय वायुसेना के पायलट-ग्रुप कैप्टन प्रशांत बालकृष्णन नायर, ग्रुप कैप्टन अजीत कृष्णन, ग्रुप कैप्टन अंगद प्रताप और विंग कमांडर शुभांशु शुक्ला। पीएम मोदी ने इन्हें एस्ट्रोनॉट विंग्स देकर इनके दुनिया के सामने पेश किया.