![draupdi murmu](https://newsboat.in/wp-content/uploads/2024/05/draupdi-murmu.jpg)
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अयोध्या पहुंचकर राम जन्मभूमि मंदिर, हनुमान गढ़ी मंदिर, और कुबेर टीला का दर्शन किया। उनके यात्रा-क्रम में सरयू पूजन और आरती भी की । अयोध्या के यह दौरे का महत्व नए राम मंदिर के निर्माण के दर्शन में है, और इससे शहर की सांस्कृतिक और धार्मिक महत्ता को भारतीय विरासत में उजागर किया जाता है।