स्टूडेंट्स के लिए आई बड़ी खुशखबरी! अब यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम साल में दो बार देने का मौका मिलेगा। UGC (विश्वविद्यालय अनुदान आयोग) ने उच्च शिक्षण संस्थानों को विदेशी विश्वविद्यालयों की तरह साल में दो बार एडमिशन देने की मंजूरी दे दी है। इस नई योजना को एकेडमिक सेशन 2024-25 से लागू किया जाएगा, जिससे जुलाई-अगस्त और जनवरी-फरवरी में दो बार प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी।
UGC प्रमुख का बयान
UGC प्रमुख जगदीश कुमार ने बताया, “अगर भारतीय विश्वविद्यालय साल में दो बार प्रवेश दे सकते हैं, तो इससे कई छात्रों को फायदा होगा। बोर्ड के नतीजों की घोषणा में देरी के कारण जुलाई-अगस्त सत्र में प्रवेश से चूकने वाले छात्र और स्वास्थ्य या व्यक्तिगत कारणों से प्रवेश से चूकने वाले छात्र भी अब एडमिशन ले सकेंगे।”
UGC Chairman, Prof. @mamidala90 announced a new policy allowing higher education institutions in India to admit students twice a year, aiming to increase accessibility and flexibility for students.
Read here: https://t.co/HWZFvex1DA
Courtesy: @OdishatvNetwork
— UGC INDIA (@ugc_india) June 11, 2024
इस कदम से छात्रों को अधिक लचीलेपन और अवसर मिलेंगे, जिससे उच्च शिक्षा में उनका अनुभव बेहतर और सरल होगा।
“`