रांची: झारखंड हाई कोर्ट में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर सुनवाई पूरी हो चुकी है। कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है।
![img 20240614 wa00481957337423632717619](https://newsboat.in/wp-content/uploads/2024/06/img-20240614-wa00481957337423632717619-1024x1015.jpg)
हेमंत सोरेन के वकील ने कोर्ट में दलील दी कि ना ही वह जमीन उनकी है और ना ही उस पर उनका कब्जा है। बुधवार को हुई सुनवाई के दौरान प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कोर्ट में कई अहम सबूत पेश किए थे।
हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर हुए इस महत्वपूर्ण सुनवाई के फैसले का अब सभी को बेसब्री से इंतजार है। कोर्ट का निर्णय आने वाले दिनों में झारखंड की राजनीति और प्रशासन पर महत्वपूर्ण प्रभाव डाल सकता है।