पंजाब पुलिस के अथक प्रयासों के बाद, 2016 के नाभा जेलब्रेक के मुख्य साजिशकर्ता रमनजीत सिंह उर्फ रोमी( Ramanjit Singh @ Romy)को आज भारत वापस लाया गया है, रोमी का संबंध पाकिस्तानी एजेंसी ISI और अन्य फरार कैदियों, जैसे खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (KLF) के हरमिंदर सिंह मिंटू और कश्मीर सिंह गालवड्डी से था।
Mastermind of 2016 Nabha Jailbreak, Ramanjit Singh @ Romy, Extradited to #India from #HongKong!
After tireless efforts by @PunjabPoliceInd, Romy, the key conspirator, is being brought back today to face justice. He was in touch with #ISI and other escaped prisoners, including… pic.twitter.com/h6kNx57kHG
— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) August 22, 2024
रमनजीत सिंह को वापस लाने के लिए निम्नलिखित कदम उठाए गए:
1. लुक आउट सर्कुलर (LOC) और रेड कॉर्नर नोटिस (RCN) जारी किया गया।
2. 2018 में हांगकांग सरकार के साथ म्युचुअल लीगल असिस्टेंस ट्रीटी (MLAT) के तहत प्रत्यर्पण प्रक्रिया शुरू की गई।
3. हांगकांग के न्याय विभाग और माननीय न्यायालयों के समक्ष मजबूत प्रस्तुति दी गई।
एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) पंजाब रोमी को भारत लाने के लिए रवाना हो गई है।