![माघ पूर्णिमा पर 2.04 करोड़ श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में लगाई आस्था की डुबकी](https://newsboat.in/wp-content/uploads/2025/02/give-thanks-each-morning-as-your-day-begins-5-780x470.jpg)
प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: सनातन संस्कृति के महानतम आयोजन ‘महाकुम्भ-2025’ के पावन अवसर पर आज माघ पूर्णिमा के दिन प्रयागराज में अद्भुत आस्था और उत्साह का नज़ारा देखने को मिला। त्रिवेणी संगम पर माँ गंगा, माँ यमुना और माँ सरस्वती की पवित्र धाराओं में आज 2.04 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान कर पुण्य के भागी बने। इसके साथ ही, महाकुम्भ के अब तक के स्नान में श्रद्धालुओं की कुल संख्या 48.29 करोड़ को पार कर गई है।
सनातन संस्कृति के विराट उत्सव ‘महाकुम्भ-2025, प्रयागराज’ में माघ पूर्णिमा के पावन अवसर पर आज 2.04 करोड़ से अधिक श्रद्धालु माँ गंगा, माँ यमुना एवं माँ सरस्वती के संगम में पवित्र स्नान कर पुण्य के भागी बने हैं।
त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या अब… pic.twitter.com/NVBT7uf7WO
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) February 12, 2025
माघ पूर्णिमा के इस पावन दिन पर त्रिवेणी संगम के तट पर असंख्य श्रद्धालुओं, साधु-संतों और कल्पवासियों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दिव्य अवसर पर 10 लाख से अधिक कल्पवासियों और 1.94 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई। साथ ही, देश-विदेश से आए हजारों साधु-संतों ने भी इस पवित्र स्नान में भाग लेकर आध्यात्मिक उत्साह का संचार किया।
प्रयागराज की पावन धरती पर इस वर्ष आयोजित हो रहे महाकुम्भ का महत्व और भी बढ़ गया है। इसका कारण है इस बार का शुभ संयोग, जिसमें माघ माह की पूर्णिमा का दिन अत्यंत शुभ माना जा रहा है। श्रद्धालुओं का मानना है कि इस दिन त्रिवेणी संगम में स्नान करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है और सभी पापों से मुक्ति मिलती है।
महाकुम्भ के आयोजन को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की थीं। सुरक्षा, स्वच्छता, यातायात और चिकित्सा सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की टीमों ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए दिन-रात काम किया है।